Saturday, 15 October 2022

दुष्कर्म, गर्भपात फिर रेप।

19 साल की युवती ने सुसराल में 13 दिन झेला शोषण, कार्रवाई के लिए एसएसपी ने लगायी गुहार।

मेरठ 14 अक्टूबर (CY न्यूज) एक तरफ हम नारी को सशक्तिकरण की बात कर रहे है। वही महिलाओं को शोषण अभी जारी है। मवाना में 19 साल की लड़की से पहले दोस्ती कर दुष्कर्म किया। इसके बाद प्रेमी युवक ने जबरन गर्भपात कराया। जब पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी युवक ने निकाह कर लिया। आरोपी युवक ने पत्नी को ससुराल में शोषण किया। 14 दिन तक बंधक बनाकर रखा था। पीड़िता का कहना है कि देवर ने जबरन रेप किया है। पीड़ित शुक्रवार को अपनी मां के साथ एसएसपी ऑफिस पर शिकायत लेकर पहुंची।

एसएसपी कार्यालय पहुंची पीडिता ने बताया वह मवाना कस्बे के मोहल्ला निवासी अपनी बेटी व बच्चों के साथ रहती है। उसने बताया पति बाहर नौकरी करते है। पीड़िता ने बताया कि मेरी ननद का बेटा का घर पर आना जाना था। उसने शादी का झांसा देकर 19 साल की बेटी से रेप करता रहा। पीड़िता शादी की बात कहती,तो आरोपी हर बार एक से 2 महीने की बात कहता। आरोप है कि युवक ने युवती का जबरन गर्भपात कराया। पीड़िता ने यह बात अपनी मां को बताई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने निकाह करने का दबाव बनाया।एक अक्टूबर 2022 को आरोपी ने  जेल से बचने के लिये रेप पीड़िता युवती से निकाह कर लिया। इसके बाद आरोपी युवती को अपने घर ले गया। आरोप है कि निकाह के दो दिन बाद ससुराल में पतिए जेठ, देवर और अन्य लोगों ने जबरन बंधक बनाकर पीटा। गला दबाकर हत्या की कोशिश की। पीड़िता को इस तरह टॉचर्र किया कि युवती बीमार हो गई। पीड़िता का कहना है कि देवर ने जबरन रात में चाकू के बल पर रेप किया। जब अपने पति रिजवान को देवर के बारे में बताया तो पति और ससुराल के लोगों ने पीड़िता को बुरी तरह से मारा पीटा और धमकी देते हुए कहा कि ससुराल में यह सब झेलना होगा। एसपी देहात केशव कुमार ने पूरे मामले में मवाना इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...