Saturday, 19 June 2021

गन्ना किसानों को चार साल में 1,4 लाख करोड़ का भुगतान 10, 000 करोड़ से कम का गन्ना बकाया भुगतान चुकाया जाना बाकी



नई दिल्ली 19 जून (चमकता युग) टाइम्स न्यूज नेटवर्क के अनुसार पिछले चार सालों के दौरान, उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादकों को उनकी उपज के 1- 4 लाख का भुगतान मिला है और तीन चीनी मिलों के सभी भुगतानों को मंजूरी दे दी गई है । 

उत्तर प्रदेश सरकार में चीनी मंत्री सुरेश राणा ने गुरुवार को कहा कि राज्य ने सुनिश्चित किया है कि चीनी मिलें समय से गन्ना किसानों को बकाया गन्ना भुगतान करें ।

चीनी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सरकार चार चीनी निर्माताओं बजाज हिन्दुस्तान, मोदी, सिंभावली और यदुओं पर कड़ी नजर रख रही है । उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के भुगतान में देरी हो रही है सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगी ।

हमने इन समूहों को वसूली प्रमाण- पत्र जारी किये हैं । चाहे वह मोदी, सिंभावली और बजाज हिन्दुस्तान हों ।हम उनके खिलाफ गन्ना बकाया भुगतान को लेकर नियमित कार्यवाई कर रहे हैं ।

सुरेश राणा ने कहा कि अभी तक मिलों ने चालू सीजन के लिए किसानों को गन्ने के भुगतान का लगभग 67 % भुगतान किया है । मिलों द्वारा अभी तक 10, 000 करोड़ से कम का गन्ना बकाया भुगतान चुकाया जाना बाकी है और इसका अधिकांश हिस्सा उक्त मिलों पर है ।

सुरेश शर्मा, संपादक ,चमकता युग ,मोदी नगर, गाजियाबाद ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...