Thursday, 24 June 2021

16 टीमें शामिल,1जुलाई से होगा अरुण शुक्ला कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट।


मेरठ 24 जून (चमकता युग)। करन पब्लिक स्कूल में एक जुलाई से 15वां अरुण शुक्ला कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शासन व जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम खोलने व खेलों के आयोजन की अनुमति मिली तो इसके साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी। कोई गाइडलाइन खेलों को लेकर नहीं आती है तो टूर्नामेंट का आयोजन आगे बढ़ा दिया जाएगा।आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 15वां अरुण शुक्ला कॉरपोरेटर क्रिकेट टूर्नामेंट करन पब्लिक स्कूल में खेला जाएगा। इसमें कॉरपोरेट से जुड़ी टीमें भाग ले सकती हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों की स्वीकृति मिल चुकी है। टूर्नामेंट में प्रथम टीम को 21,000 हजार रुपये व द्वितीय टीम को 11,000 हजार रुपये नगद पुरस्कार के साथ विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ हर मैच में विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।जिन टीमों की स्वीकृति आ चुकी है उनमें गली बॉयज, लेम्फोर्ड लीपार्स, डीएमसीसी, मेरठ वॉरियर्स, एसवीआर स्पोर्ट्स, एंगर बीस्ट मेरठ, स्पोर्ट्स एक्स, मकबरा क्रिकेट क्लब, मकबरा स्टार क्रिकेट क्लब, राइजिंग स्टार क्लब, औरंगाबाद एसडीएम पैंथर, बीएमएस क्रिकेट क्लब आदि हैं। यह टूर्नामेंट 3 वर्ग में कराया जाएगा। जूनियर वर्ग में क्रिकेट एकेडमी हापुड़, अमृतसर पब्लिक स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल आदि टीमें है । सब जूनियर वर्ग में करन पब्लिक स्कूल, मसूरी पब्लिक स्कूल, जेएसएम क्रिकेट एकेडमी हापुड़, बुलंदशहर क्रिकेट एकेडमी आदि में भाग लेने की संभावना है। जूनियर व सब जूनियर वर्ग में विजेता व उपविजेता ट्रॉफी के साथ-साथ विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।मेरठ लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सरकार द्वारा कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों शुरू कर दी गई है। खेल गतिविधियों को सरकार ने अभी शुरू करने की इजाजत नहीं दी है। जिस तरह प्रदेश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, उससे लगता है कि अगले सप्ताह खेल गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन गुरुवार को करन पब्लिक स्कूल में हुई जिसमें सौरभ दत्ता, कपिल चौधरी, अमित शर्मा, सुशील त्यागी, संजीव शर्मा, चंदा खान, अखिल खान आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...