Thursday, 1 September 2022

फांसी कि सजा दिलवाने के लिए राष्ट्रीय हनुमान दल ने कि मांग।

मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन पर जान से मारने की धमकी दी। और 23 अगस्त की सुबह कमरे में सोती हुई अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल डालकर जला दी जलती हुई अंकिता ने शाहरुख को पेट्रोल कैन ले कर भागते हुए देखा जिसके पश्चात अंकिता की गवाही पर पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया, 5 दिन बाद अंकिता की मौत हो गई। वही राष्ट्रीय हनुमान दल ने मांग कि है कि अंकिता के हत्यारे शाहरुख को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...