Tuesday, 20 September 2022

राष्ट्रीय हनुमान दल ने लिया संकल्प लम्फी वायरस को हराना है, गौ माता को बचाना है (मिशन माँ)।

मेरठ 20 सितंबर (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ के पद अधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने गौ माताओं को लम्फी वायरस से बचाने का संकल्प लिया। जिसमे हनुमान दल के कार्यकर्ता बुधवार से एक अभियान को शुरू करने जा रहा है इस अभियान का नाम "माँ" रखा गया है। इस अभियान में हनुमान दल के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक मेरठ जिले के अलग-अलग विधानसभाओं में गौ माता के लिये लम्फी वायरस से बचने के लिये काली मिर्च व हल्दी की रोटियाँ खिलाई जाएगी और साथ ही गौ पलकों को जागरूक भी किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष यश राज गुप्ता, जिला प्रभारी कुशान गोयल, महानगर अध्यक्ष नितिन गर्ग, जिला प्रचार मंत्री आर्यन चौधरी, प्रतीक कपूर, संजय अग्रवाल, जीतू नगपाल, गौरव सैनी, आशीष प्रधान, हिमांशु गर्ग, संदीप मित्तल, विशाल गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...