केन्द्र में मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने क्रमशः देश एवं प्रदेश को अपराधमुक्त कर निवेश के नये आयाम स्थापित किये: डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन।
मेरठ/गजरौला 20 सितंबर (CY न्यूज) श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं यू.पी पुलिस के सहयोग से ’’मिशन शक्ति, साईबर क्राईम एवं युवाओ में बढ़ती नशे की लत’’ विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साईबर क्राईम को रोकने, युवाओ में बढ़ती नशे की लत पर लगाम लगाने एवं मिशन शक्ति द्वारा महिला सशक्तिकरण’’ की पुरजोर वकालत करते हुए वेंक्टेश्वरा के साथ मिलकर मेरठ, मुरादाबाद मण्डल समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संयुक्त जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही। ’’मिशन शक्ति, साईबर क्राईम एवं युवाओ में नारकोटिक्स का सेवन’’ विषय पर आयोजित एकदिवसीय सेमीनार का शुभारम्भ मुरादाबाद परिक्षेत्र के डी.आई.जी शलभ माथुर, समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, पुलिस अधीक्षक अमरोहा आदित्य लाँग्हे, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.पी.के भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डेय, डीन मेडिकल डा.संजीव भट्, डा.एन.के कालिया, मेरठ परिसर से डा.प्रताप सिंह, डा.राकेश यादव, अलका सिंह, सचिन, एस.एस बघेल, अरूण गोस्वामी, राकेश कुमार, गुरूदयाल कटियार, जे.पी सिंह, अश्रिता दुबे, संजीव राय, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment