Sunday, 20 June 2021

कमिश्नर से मस्जिदों में नमाज में 200 लोगों की अनुमति की मांग

मेरठ 20 जून (चमकता युग)। अखिल भारतीय कौमी एकता एवं सद्भावना समिति ने कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से नमाज में 200 लोगों की अनुमति दिए जाने की मांग की है। दीनी इदारों (मदरसों) और स्कूलों को भी खोलने की अनुमति मांगी है। अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी, महामंत्री अमित कुमार अग्रवाल, राजेश दीवान, हाजी इमरान सिद्दीकी, हाजी शीराज रहमान, हाजी हनीफ कुरैशी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी और डीएम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...