मेरठ 20 जून (चमकता युग)। लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में ससुराल और मायके पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर मारपीट हुई। लाठी डंडे चले और पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है।
श्यामनगर गली-11 निवासी रईस का पत्नी चांदनी से विवाद चल रहा है। आरोप है कि रईस ने चांदनी से हाथापाई की। इस पर चांदनी के परिजन रविवार दोपहर रईस के घर पहुंचे। इस दौरान, रईस के भाई असलम और चांदनी के मायके वालों के बीच कहासुनी हो गई। चांदनी के परिजनों ने असलम और उसके परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा। असलम, बेटा आरिफ, पत्नी बिल्लो, बेटी आयशा और साली शन्नो को चोट आई। असलम की ओर से उस्मान, मोनू, सलमान, गुल्ला व अन्य के खिलाफ तहरीर दी गई है।
No comments:
Post a Comment