इसी क्रम में इलाहाबाद के एलूमिनी एसोसिएशन लॉन में संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को आगामी दिनांक 27.06.2021 में दोपहर 04 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की जाएंगी। श्रद्धांजलि सभा कोरोना की समस्त सावधानियों पर अमल करने के साथ आयोजित की जा रही है। इसके अतिरिक्त यूट्यूब, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्रद्धांजलि सभा का लाइव प्रसारण होगा। श्रद्धांजलि सभा में सुभारती परिवार के मुखिया डा. अतुल कृष्ण के नेतृत्व में परिवार के सभी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
ज्ञातव्य हो कि डा. मुक्ति भटनागर इलाहाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. जगत नारायण की सुपुत्री थीं। वे पाँच बहनों में सबसे छोटी थीं। उनका परिवार इलाहाबाद का शिक्षाविदों, डॉक्टरों और सिविल सेवकों का एक प्रतिष्ठित परिवार है। उन्होंने मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलिज इलाहाबाद से स्नातक एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सामान्य चिकित्सा में एमडी किया था। विवाह उपरान्त उन्होंने उत्तर प्रदेश में सुभारती समूह के विद्यालयों की स्थापना की थी।

No comments:
Post a Comment