Sunday, 27 June 2021

28 जून को हल्के वाहनों के लिए खोला जायेगा मलियाना फ्लाईओवर।



मेरठ 27 जून  (चमकता युग)। मेरठ पीडब्ल्यूडी ने 28 जून को मलियाना फ्लाईओवर हल्के वाहन यातायात के लिए खोलने का आदेश दिया है आज देर रात्रि  चमकता युग के खबरीलाल खबर की खोज में निकले तो उन्होंने देखा मलयाना फ्लाईओवर का कार्य रात को भी बड़ी तेजी से चल रहा है उन्होंने रात्रि में ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अरविंद कुमार से फोन पर संपर्क किया और बताया की पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी दिन रात मेहनत कर अपने कार्य में लगे हुए हैं जैसा कि 25 जून को कार्य संपन्न करके फ्लावर खोलने का प्रस्ताव पास किया था लेकिन 2 दिन की बरसात होने के कारण कार्य बंधित रहा इसलिए दिन-रात एक कर सभी कर्मचारी परिश्रम से कार्य कर रहे हैं तो जल्द ही बड़े वाहनों के लिए भी फ्लाईओवर खोल दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...