Friday, 18 June 2021

दास हुंडई में लांच हुई नई एसयूवी अल्कजार


मेरठ  18 जून (चमकता युग)। शुक्रवार को आबूलेन स्थित दास हुंडई शोरूम में समारोहपूर्वक नई एसयूवी अल्कजार की लॉन्चिंग की गई। इस दौरान कार को लेकर ग्राहकों में बेहद उत्सुकता दिखी। कार की लॉन्चिंग एसबीआई के उप महाप्रबंधक क्रेडिट रणविजय प्रताप और सहायक महाप्रबंधक मुख्त्यार सिंह ने की। दास हुंडई के सेल्स मैनेजर मसूद खान ने नई एसयूवी अल्कजार के बारे में जानकारियां दी। कहा कि तीन अलग-अलग मॉडल और छह रंगों में गाड़ी उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम पेट्रोल वैरिएंटस में 16 लाख 30 हजार 300 रुपये से लेकर 19 लाख 55 हजार 900 रुपये तक है। डीजल वैरिएंटस में 16 लाख 53 हजार 300 रुपये से लेकर 19 लाख 78 हजार 900 रुपये तक है। इस दौरान दास हुंडई के असिस्टेंट सेल्स मैनेजर सतीश सिंह व सेल्स प्रतिनिधि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...