Thursday, 24 June 2021

पीली पर्ची पर एक हफ्ते में नही हुई करवाई तो पुलिस पर ही लिया जायेगा एक्शन- एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी।


मेरठ 24 जून (चमकता युग)।अपनी कार्यशैली के लिए जाने वाले आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने मेरठ में एसएसपी का चार्ज संभालते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने सभी थानेदारों से सख्त लहजे में इमानदारी से काम करने के लिए कहा है। देर रात उन्होंने सभी थाना प्रभारी, सीओ और एसपी की मीटिंग ली। मीटिंग में उनका सारा फोकस अपराध और भ्रष्टाचार रोकने पर रहा। उन्होंने थानेदारों से सख्त लहजे में कहा कि वे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसी से एक रुपया भी रिश्वत ली तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। मीटिंग में उन्होंने सभी थानेदारों को एक-एक हजार रुपये भी दिए। कहा कि अब चाय-पानी वह अपनी जेब से पिलाएंगे। घटनाओं को रोजाना कंप्यूटर में अपडेट करें।समय से ऑफिस में बैठें और फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करें। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि उनकी ओर से जो पीली पर्ची लगाकर भेजी जाएगी, उस पर सौ फीसदी निस्तारण होगा। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में मुकदमें दर्ज होंगे।

मीटिंग के बाद पुलिसकर्मियों में खलबली।

एसएसपी ने बैठक में कहा कि पीली पर्ची पर फरियादियों की शिकायत का एक सप्ताह में निस्तारण करना होगा। अन्यथा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई निश्चित होगी। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी निभाते हुए ड्यूटी करने की बात कही। एसएसपी ने कहा है कि अगर थाने या उनके ऑफिस में कोई मिलने आता है तो अपनी जेब से उनको चाय पानी पिलाएंगे। गश्त के दौरान किसी थाना पुलिस की गाड़ी में ज्यादा ईधन लग रहा है तो मुझको लिख कर दें। उनके पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था कराई जाएगी। कहीं से भी गलत तरीके से पैसा लेकर पुलिस वाहन में पेट्रोल-डीजल न डलवाएं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...