Sunday, 20 June 2021

शिक्षिका पत्नी पर अवैध संबंध के शक पर इंजीनियर पति ने घर से निकाला।

मेरठ 20 जून (चमकता युग)। अवैध संबंधों के शक में इंजीनियर ने शिक्षिका पत्नी को घर से निकाल दिया। महिला ने थाने पहुंचकर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को थाने से वापस भेज दिया। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी विवाहिता के मुताबिक वह परतापुर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। पति नोएडा स्थित एक कंपनी में इंजीनियर है। करीब चार वर्ष पहले महिला का विवाह हुआ था। दंपती के दो बेटियां भी हैं।ढाई साल तक दंपती का वैवाहिक जीवन अच्छा चलता रहा। इसके बाद पति महिला पर शक करने लगा।इसी को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। महिला के स्वजन ने भी दामाद को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। आरोप है कि शनिवार दोपहर झगड़े के बाद इंजीनियर ने पत्नी को घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी प्रेमचंद्र शर्मा का कहना है कि महिला ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। रविवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...