Sunday, 20 June 2021

रास्ते को लेकर दो पक्षों में चले चाकू।

 मेरठ 20 जून (चमकता युग) मेरठ में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए। परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोलाना निवासी महबूब अली के मुताबिक शनिवार सुबह उसका छोटा भाई मतलूब अली पशुओं को चारा डालकर वापस लौट रहा था। गली में पड़ोसी हसरत अली ने भैंस बांध रखी है। इसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।मतलूब ने हसरत से भैंस हटाने के लिए बोल दिया। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। अन्य ग्रामीणों ने दोनों को समझाकर वापस भेज दिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद हसरत ने अपने साथी अजमल, इंशाअल्लाह, नादिस व नाजिम समेत करीब आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों के साथ मिलकर मतलूब के घर हमला कर दिया। शोर सुनकर दूसरे पक्ष से भी लोग आ गए। इसी बीच हसरत के एक साथी ने मतलूब को चाकू मारकर घायल कर दिया। थाना प्रभारी नजीर अली खान का कहना है कि घायल के भाई ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...