Sunday, 20 June 2021

अभी दस दिन और मेरठ वासियों को झेलना पड़ेगा जाम, मलियाना पुल की मरम्मत और रैपिड रेल निर्माण कार्य की वजह से हो रही है लोगो को परेशानी


मेरठ 20 जून (चमकता युग) मेरठ शहरवासी दस दिन और जाम की समस्या से जूझने के लिए तैयार हो जाएं। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस के पास समस्या का कोई समाधान नहीं है। शिकायतों के बाद भी पुलिस ने कोई कार्ययोजना नहीं बनाई है। वैसे तो शहर में पहले से ही जाम की समस्या थी, लेकिन मलियाना पुल की मरम्मत के कारण अब अधिक परेशानी हो रही है। शहर का पूरा ट्रैफिक दिल्ली रोड पर आ गया है। शनिवार को भी शहर में कई जगह जाम लगा। कोरोना कर्फ्यू के बाद भी हापुड़ रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

दिनोंदिन शहर में जाम की स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। दिल्ली रोड पर सुबह से शाम तक लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस भी अब हाथ खड़े कर रही है कि जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए उनके पास कोई समाधान नहीं है।
सुबह 9:00 बजते ही जाम लगना शुरू हो जाता और शाम तक स्थिति बेकाबू हो जाती है। जाम में फंसे लोग पुलिस को फोन करते हैं तो वह कोई निस्तारण नहीं कर पाती है। पुलिस का दावा है कि दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का निर्माण व बागपत रोड पर मलियाना फ्लाईओवर का निर्माण चलने के कारण सुबह से भीषण जाम लग जाता है।
परतापुर में रैपिड रेल का निर्माण कराने वाली कंपनी ने सड़क पर गड्ढे खोद रखे हैं, जिसके चलते दिल्ली रोड पर दोनों तरफ ही ट्रैफिक बाधित हो रहा है। एसपी ट्रैफिक ने इसके बारे में डीएम को अवगत करने की बात कही है। 10 दिन तक समाधान के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।

यहां अधिक लग रहा जाम
बेगमपुल से जाम लगना शुरू होता है। इसके बाद रोडवेज बस अड्डा, रेलवे रोड चौराहा, मेट्रो प्लाजा पर जाम की स्थिति बनती है। शारदा रोड पर भी इन दिनों अधिक परेशानी हो रही है। बहादुर मोटर के कट पर भी भीषण जाम लगता है, क्योंकि यहां पर टीनी नगर से ट्रक आते हैं। इसके बाद नवीन मंडी के पास वाले कट पर भी जाम की समस्या बनती हैं। यहां एक दो जगह तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, बाकी जगह व्यवस्था रामभरोसे ही रहती है।

दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का और बागपत रोड पर मलियाना फ्लाईओवर का निर्माण जाम लगने की असली वजह है। अभी 10 दिन तक और लोगों को जाम से जूझना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस दिल्ली रोड पर लगाई हुई है। - जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...