Wednesday, 23 June 2021

ट्रक की टक्कर से एक स्कूटी सवार की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।


मेरठ, 23 जून (चमकता युग)। बीती सोमवार रात सरस्वती लोक निवासी काव्य शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा और टिंकू आनंद पुत्र अनमोल स्कूटी पर थे तभी शॉप्रिक्स माल के पास जा रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हुई जिसमे काव्य शर्मा की मौके पर मौत हो गई और टिंकू आनंद जो गंभीर रूप से घायल था। उसे के.एम.सी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल टिंकू आनंद की हालत गंभीर बताई जा रहा रही है। कुछ दिन पहले ही काव्य की सगाई हुई थी। जिस घर में कुछ दिन बाद शादी की शहनाई बजनी थी देखते ही देखते परिवार में दुःख का माहौल छा गया ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...