Wednesday, 23 June 2021

दीपाली वर्मा बनी पुलिस की आवाज एन.जी.ओ की सदस्य।

मेरठ 23 जून (चमकता युग) दीपाली वर्मा को जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने पुलिस की आवाज एन.जी.ओ का ज्वाइनिंग लेटर  ओर आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया ओर एन.जी.ओ को ज्वाइन करवाया । दीपाली वर्मा ने बोला है कि जैसे पुलिस की आवाज एन.जी.ओ जरूरतमंद लोगो  की मदद करती आयी है इसी प्रकार वह भी एन.जी.ओ की टीम के साथ मिल के हर कार्य को सफल बनाएगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष सनी सिंह,जिला अध्यक्ष महिला विंग  नीलम राजपूत अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...