Sunday, 20 June 2021

केक काटकर बच्चों ने मनाया फादर्स डे

मेरठ 20 जून (चमकता युग) शिक्षिका डॉ. दिशा दिनेश, प्रीति त्यागी, शालिनी अग्रवाल, रित प्रताप, रितु मांगलिक ने बच्चों को फादर्स डे के बारे में बताया। बच्चों ने केक काटकर फादर्स डे मनाया। दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार की यूकेजी की छात्रा आध्या और कक्षा सात ए की संपदा ने कार्ड तैयार कर पिता डॉ. सुधीर कुमार को भेंट किया। संयुक्त व्यपार के मंत्री संजीव जिंदल के बेटे अर्पित जिंदल, बेटी अर्शिता जिंदल, यशिका जिंदल ने केक काटकर खुशियां मनाईं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...