Thursday, 24 June 2021

जनपद के वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मिलेगा मासिक पेंशन योजना का लाभ

गाजियाबाद 24 जून (चमकता युग) जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के समस्त वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि मासिक पेंशन योजना के तहत जनपद के वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को प्रति माह 2000 की धनराशि पेंशन स्वरूप दी जाएगी। उन्होंने उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कला विधा क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम ना हो एवं आय 24000 प्रति वर्ष से अधिक न हो । आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा। मासिक पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक कलाकार जिला सूचना कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर गाजियाबाद में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए आगामी 20 जुलाई 2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। 20 जुलाई के बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट http://up culture.up.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...