कांच के पुल निवासी फराज की भगत सिंह मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान है। गुरुवार शाम वह एक होटल में बैठा हुआ था, तभी 10-12 युवक हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन हमलावर नहीं माने।हंगामे के बाद हमलावर भुगत लेने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
लिसाड़ीगेट थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद घायल फराज को लेकर पुलिस थाने आ गई। उसने पुलिस को बताया कि हमलावर में कुछ युवकों पर उसके रुपये उधार हैं, तकादा करने पर हमला किया गया है। पीड़ित ने सईद, रहीसू, शोएब, भोलू, तालिब और सोहेल सहित 10 -12 युवकों के खिलाफ जानलेवा हमले और लूट की तहरीर दी है।
फराज ने बताया कि आरोपी उसके गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।

No comments:
Post a Comment