Sunday, 27 June 2021

रक्तदान शिविर के रक्तदाताओं को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित



मेरठ 27 जून  (चमकता युग) किठौर। माछरा ब्लॉक का गांव राधना इनायतपुर वैसे तो अपने अनूठे प्रयासों की वजह से चर्चित रहता है। माछरा का यह इकलौता गांव है जहां पर सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर (एस.बी.एफ) द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते खून की किल्लत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। यहां पर करीब 30 लोगों ने ब्लड डोनेट किया । जिसमें युवा वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । आपको बता दें कि यह कैम्प सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर (एस.बी.एफ) माश्रछरा कौर ने 15 जून 2021 में किया था इसमें खास बात यह है कि सभी रक्तदाताओं को आज सम्मान के रूप में मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। 

इस अवसर पर मरगूब चैधरी, मौ अहमद , साकिब अली , आमिर सुहैल, डॉ फरागत अली , रागिब बदर, सुल्तान चैधरी सहित लोकप्रिय अस्पताल से रेडियोलॉजी के डां सालिम चैधरी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...