Saturday, 19 June 2021

पुलिस पर किया बदमाश ने फायर।

मेरठ 19 जून (चमकता युग) मेरठ के परतापुर थानक्षेत्र में शनिवार को हत्या और लूट की वारदातों में वांछित चल रहे आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया। शताब्दी नगर सेक्टर 4-सी में शुक्रवार रात फायरिंग की घटना के आरोपी रवि को पकड़ने के लिए पुलिस जैसे ही कुंडा गांव में पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर भी फायर झोंक दिया और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी हत्या, लूट, चोरी, डकैती सहित अन्य वारदातों में शामिल निकला। उस पर कुल 64 आपराधिक केस दर्ज हैं।

कुंडा निवासी रवि ने शुक्रवार रात शताब्दी नगर में आकाश उर्फ जंगली के घर पर 7-8 राउंड फायरिंग की थीशिकायत पर पुलिस रवि को पकड़ने के लिए जैसे ही कुंडा स्थित उसके घर पर पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और भागने लगा।

वही पुलिस ने घंराबंदी कर उसको उसके घर के पास से दबोच लिया। पूछताछ में उसने कई गंभीर वारदातों में शामिल होना कबूल किया। इसके अलावा परतापुर पुलिस ने दो कार चोरी के मामले में पकडे़ गए आरोपी संजय और गोकशी के मामले में फरार चल रहे आरोपी आबिद निवासी लिसाड़ी गेट का चालान कर दिया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...