Saturday, 19 June 2021

मुरादाबाद के साई हॉस्पिटल में किया रक्त दान।



मेरठ 19 जून (चमकता युग) आज सपा नेता सरदार परविंदर सिंह इशु ने आपने कार्यकर्तो के साथ मुरादाबाद हॉस्पिटल में जाकर जरूरतमंद लोगो के साथ रक्तदान किया इस जनसेवा के कार्य में सरदार परविंदर सिंह इशु के साथ संजीव वर्मा,हिमांशु गुप्ता,अल्ताफ जुबैर,सलमान,भारत कुमार, दीपक सचदेव, शाहरुख खान आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...