Saturday, 19 June 2021

प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट।


मेरठ 19 जून (चमकता युग)प्यार को परवान चढ़ाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश कब्रगाह बनता हुआ दिखाई दे रहा ह। एक बार फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में रिश्तों का क़त्ल हुआ है, जहां एक झूठी शान के खातिर एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल, थाना सरधना क्षेत्र के छुर गांव में एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार डाला। बताया जा रहा है कि बीती 13 जून को नाबालिक बहन अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, जिसे 14 जून को परिजन मथुरा से लेकर वापस घर आए थे। इसी बात को लेकर भाई शेखर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ था और उसने बहन के इस कृत्य से बदनामी महसूस करते हुए बहन को मौत का घाट उतार डाला।भाई ने बहन को घर के अंदर गोली का निशाना बनाते हुए मौत की नींद सुला दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द से जल्द हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...