मेरठ 25 (चमकता युग)।उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने रिश्वत लेने के मामले में लिसाड़ीगेट थाने के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। सिपाहियों की शिकायत एसपी सिटी के पास पहुंची थी। सीओ कोतवाली की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई है।
लिसाड़ीगेट थाने में तैनात सिपाही गौरव कुमार और आफाक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। एक सप्ताह पहले युवक ने एसपी सिटी विनीत भटनागर से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने एसपी सिटी को एक वीडियो भी सौंपी थी। बताया गया है कि आरोपी सिपाही रिश्वत लेते दिख रहे हैं। एसपी सिटी ने मामले की जांच सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया से कराई। सीओ ने जांच पूरी कर रिपोर्ट दे दी।वहीं रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। नए पुलिस कप्तान की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चार्ज लेते ही पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए थे कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यही नहीं, बुधवार रात को एसएसपी ने सभी थानेदारों को भी हिदायत दी थी।

No comments:
Post a Comment