Saturday, 10 July 2021

हनुमान मंदिर में संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 28वें हफ्ते का आयोजन


मेरठ 10 जुलाई (चमकता युग ) संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 28वें हफ्ते का आयोजन श्री हनुमान मंदिर, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, माधवपुरम, देहली रोड पर आज दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि आज का आयोजन शिक्षाविद् सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यपाल दत्त शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया, इस आयोजन में खिचड़ी के प्रसाद का वितरण लगभग 500 लोगों में किया गया। अन्न सेवा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले शिक्षाविद् सत्यपाल दत्त शर्मा ने कहा कि यह कार्य मन को सुकून देने वाले हैं, क्योंकि आज की भागदौड़ से भरी जिंदगी में सभी अपने लिए सोचते हैं, ऐसे में अन्न सेवा के माध्यम से लोगों की सेवा करना एक सार्थक प्रयास है। युवा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक ने कहा कि सामाजिक दायित्वों का सभी को निर्वहन करना चाहिए, सामाजिक कार्यों से ही व्यक्ति के अंदर बदलाव आता है और उसका व्यक्तित्व पूर्ण होता है। शूटिंग कोच आदित्य शर्मा ने कहा कि श्रमिक वर्ग को अन्न सेवा के माध्यम से अन्न, प्रसाद वितरण करना एक सार्थक प्रयास है, इस कार्य को निरन्तर करते रहना एक सुखद अहसास देता है। समाजसेवी राजकुमार गोयल ने कहा कि अन्न सेवा का आयोजन एक सार्थक प्रयास है इसके माध्यम से मानव सेवा होती है। तनिषा शर्मा ने कहा कि अन्न सेवा सबसे बड़ी सेवा है। अनुपम वत्स ने कहा कि यह एक पवित्र संकल्प है और इस आयोजन पर ईश्वर का आशीर्वाद हैं, साथ ही ऐसे आयोजन से जुड़ कर सेवा करना प्रेरणादायक है। इस अवसर पर सत्यपाल दत्त शर्मा, प्रशांत कौशिक, पंडित अश्वनी कौशिक, एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा, आदित्य शर्मा, राजकुमार गोयल, तनिषा शर्मा, अनुपम भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...