Thursday, 15 July 2021

भाजपा नेता काजी शादाब के आवास पर आयोग के चेयरमैन का हुआ जोरदार स्वागत


मेरठ 15 जुलाई (चमकता युग) भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब के जैदी नगर स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर चेयरमैन अशफाक सैफी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज के निचले तबके तक पहुंचाया जाएगा। यहां प्रमुख रूप से हबीब अंसारी,शहजाद जैदी,शीराज रहमान,मोहम्मद अरशद,सबिया खान,रिंकू वर्मा,नासिर  सैफी,साबिर खान,अफजाल कुरेशी,अपार मेहरा,आदि ने स्वागत किया ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...