Friday, 2 July 2021

पंजाबी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर गोविंदपुरी में संपन्न


मोदी नगर 2 जुलाई (चमकता युग) गत दिवस श्री सनातन धर्म मन्दिर गोविन्द पुरी स्थित परिसर में संपन्न बैठक में जम्मू कश्मीर में सिख समाज की लड़की का धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम समाज में शादी हुई है, उसका विरोध हुआ पंजाबी संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है । पूरे उत्तर प्रदेश संपूर्ण भारत में इस तरह की घटिया हरकत का विरोध करता है ।

शासन से मांग करता है कि ऐसा कानून बने कुछ समाजिक तत्व ऐसी घटिया हरकत ना कर सकें तथा सांकेतिक धरना व शासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया तथा काफी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई तथा संगठन को आगे बढ़ाने हेतु कथा समाज के प्रति सहयोग पर बल दिया गया।

इस बैठक में अध्यक्ष अजय ग्रोवर , ललित अरोड़ा ,राजकुमार खुराना, संजय नय्यर, दर्शन लाल मेहंदीरत्ता, जगदीश मदान, विजय मेहरा, राजकुमार ढींगरा ,रमेश खुराना,जतिन अरोड़ा, विजय अरोड़ा, लोकेश डोडी ,विपिन खन्ना ,वर्षा बजाज, अमित टंडन, संजीव चौधरी, सरदार निर्मल सिंह, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुरेश शर्मा ,संपादक, चमकता युग, मोदी नगर गाजियाबाद ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...