Friday, 2 July 2021

लायन्स क्लब मेरठ भवानी ने मेरठ के प्रसिद्ध डॉक्टरों को सम्मानित किया

 


मेरठ 2 जुलाई(चमकता युग) चिकित्सक दिवस पर लायन्स क्लब मेरठ भवानी ने सरकारी निर्देशों का पालन करते हुये आयोजित कार्यक्रम में मेरठ के छह प्रसिद्ध चिकित्सकों को कोरोना काल में उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये सम्मानित किया।

मण्डलाध्यक्ष एम.जे.एफ. लियो लायन डॉ. गौरव गर्ग के लायन्स वर्ष ‘2021-22’ के प्रथम ‘चिकित्सा दिवस’ पर लायन्स क्लब मेरठ भवानी ने छह प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया। इनमें प्रसिद्ध परामर्श चिकित्सक डॉ. दिनेश अग्रवाल (एम.डी. मेडिसन), प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन, डॉ. अनिल मेहता एम.बी.बी.एस., डी. कार्ड कॉर्डियोलोजी,एफ.ए.सी.सी., एफ.सी.सी.एस (यू.एस.ए सी.सी.ई. बी.डी.एम.(फैलोशिप इन डायबिटीज)प्रसिद्धऑर्थोपेडिक ,डॉ. अनिल तनेजा एम.एस. (आर्थो), कंसल्टेंट आर्थापेडिक सर्जन,प्रसिद्ध न्यूरोलोजिस्ट 

डॉ. प्रोफेसर डॉ. भूपेन्द्र चौधरी, डी.एस.सी. न्यूरोलोजी (यू.एस.ए.),डी.एस.सी. मेडिसिन, डॉ. आशीष कुमार,

एम.डी.एस. (ओरल एण्ड मैक्सीलोफेशियल),

डॉ. रेणु डागर, एम.डी.एस. (पेडिट्रिकडेन्टिस्ट) को मण्डलाध्यक्ष द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र एवं जोन व रीजन चेयरपर्सन की पिन लगाकर सम्मानित किया गया। यह इस वर्ष का नये सत्र का क्लब का प्रथम सेवा कार्य है।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन लविन्द्र भूषण शर्मा, सचिव लायन सतीश सज्जनहार, ,रीजन चेयरपर्सन (2021-22) एम.जे.एफ.लायन तरुण मेहरा ,लायन रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन तरुण मेहरा ने सत्र के प्रारम्भ होते ही क्लब द्वारा किये गया गए इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की।

नितिन भारद्वाज,ब्यूरो चीफ, चमकता युग, मेरठ ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...