Monday, 12 July 2021

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस उत्तर प्रदेश कार्य समिति की बैठक संपन्न


पदाधिकारियों ने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह में दिखाई आस्था 

गाजियाबाद 12 जुलाई (चमकता युग) राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस उत्तर प्रदेश कार्य समिति की जूम बैठक कोविड- 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए रविवार को संपन्न हुयी । जूम बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने की । उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने अपने कौशांबी स्थित निवास स्थान से जूम बैठक की अध्यक्षता एवं बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित किया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि आज देश की जनता आर्थिक मंदी का सामना कर रही है ,उन्होंने कहा कि निरंतर घटती नौकरिया, बेरोजगारी, अंधाधुँध निजीकरण, समाज में आर्थिक असमानता को निम्न स्तर तक पहुँचाने पर सब का साथ -सब का विकास का नारा एक उपहास ही है । उन्होंने कहा कि अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई ,सार्वजनिक परिवहन, दवाओं, आदि सहित आवश्यक आवश्यक वस्तुओं की मूल्य - वृद्धि ,शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आमतौर पर लोगों के दैनिक जीवन में मुसीबतों को बढा रहे हैं ।

इस अवसर पर जूम बैठक में केन्द्रीय इंटक के देख में इंटक उत्तर प्रदेश का अधिवेशन व चुनाव अगस्त 21 में कराने हेतु तिथि निर्धारित करने एवं अधिवेशन को सफल बनाने पर विचार- विमर्श किया गया ।उत्तर प्रदेश विधुत, टेक्सटाइल्स, केमिकल, परिवहन विभाग, वन विभाग, जल निगम, कांच चूड़ी,होटल तथा इंजीनियरिंग उधोग, आदि में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनके निराकरण पर विचार किया गया । स्कीम वर्कर, आंगनवाड़ी, मिड- डे मील, आशा बहू, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र, असंगठित व मनरेगा वर्कर्स की समस्याओं के निराकरण पर जूम बैठक में उपस्थित इंटक उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने प्रकाश डाला ।श्रमिकों एवं श्रम कानूनों की उपेक्षा कर पारित लेवर कोड बिल पर चर्चा की गयी । इस अवसर पर पब्लिक सेक्टर की कम्पनियों के निजी करण किये जाने से उत्पन्न समस्याओं पर विचार किया गया ।

इस मौके पर जूम बैठक में उत्तर प्रदेश इंटक के पदाधिकारियों ने भाग लिया । जूम बैठक साढ़े तीन घंटे चली ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...