दबथुवा में मेरठ-करनाल हाईवे पर बीते मंगलवार को दिनदहाड़े खिर्वा जलालपुर निवासी स्क्रेप व्यापारी सुहेल की लूट के बाद हत्या मामले ने पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल दी है।शुक्रवार को रालोद नेता संजय चौधरी मृतक के स्वजन से मिलने उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी। इस पर परिवार के सदस्य मामले की राजफाश की मांग करने लगे। उन्होंने आरोपितों के न पकड़े जाने पर कमिश्नरी का घेराव कर प्रदर्शन की बात की है। वहीं, पीड़ित परिवार के साथ दर्जनों भाकियू पदाधिकारी सतीश, मदन सिंह, जगतराठी, सुभाष, गौरव, अमित आदि थाना प्रभारी बृजेश कुमार से मिलने थाने पहुंचे और घेराव कर राजफाश की मांग की।
स्वजन ने बताया कि पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में भी दो बाइक सवार हेलमेट लगाए नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अहम सुराग नहीं लगा है। फिलहाल, पुलिस हर पहलूओं पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मामले के राजफाश को लेकर टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

No comments:
Post a Comment