Friday, 9 July 2021

अपराधी बेलगाम, सिस्टम पर उठे सवाल।


मेरठ 9 जुलाई (चमकता युग) सरधना कस्बा व देहात क्षेत्र में लूट, हत्या, मारपीट, दहेज उत्पीड़न व पुरानी रंजिश जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, वहीं अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। बीते एक माह में हुए अपराधों को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। हालांकि, नए एसएसपी ने सिस्टम सुधारने के लिए मुहिम छेड़ दी है, लेकिन व्यवस्था कितनी व्यवस्थित हो पाती है, यह भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है। फिलहाल तो पीड़ित अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

दबथुवा में मेरठ-करनाल हाईवे पर बीते मंगलवार को दिनदहाड़े खिर्वा जलालपुर निवासी स्क्रेप व्यापारी सुहेल की लूट के बाद हत्या मामले ने पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल दी है।शुक्रवार को रालोद नेता संजय चौधरी मृतक के स्वजन से मिलने उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी। इस पर परिवार के सदस्य मामले की राजफाश की मांग करने लगे। उन्होंने आरोपितों के न पकड़े जाने पर कमिश्नरी का घेराव कर प्रदर्शन की बात की है। वहीं, पीड़ित परिवार के साथ दर्जनों भाकियू पदाधिकारी सतीश, मदन सिंह, जगतराठी, सुभाष, गौरव, अमित आदि थाना प्रभारी बृजेश कुमार से मिलने थाने पहुंचे और घेराव कर राजफाश की मांग की।

स्वजन ने बताया कि पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में भी दो बाइक सवार हेलमेट लगाए नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अहम सुराग नहीं लगा है। फिलहाल, पुलिस हर पहलूओं पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मामले के राजफाश को लेकर टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...