Friday, 9 July 2021

एसएसपी से मिलने पहुंची पूनम पांडे को दरोगा ने पढ़ाया कानून का पाठ।


मेरठ 9 जुलाई (चमकता युग) सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने और छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को एसएसपी आवास पर हंगामा हो गया है। किसान आंदोलन में रहीं बुलंदशहर की पूनम पंडित शुक्रवार को एसएसपी आवास पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुरी थाने में उसके द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया हुआ है, जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह अपनी बहन के घर माधवपुरम में एक महीना पहले आई थीं। इसी दौरान माधवपुरम के एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी और फिर सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट भी डाल दी।

वहीं शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं पूनम पंडित को मायूसी हाथ लगी। गेट पर मौजूद सिपाही ने टाइम टेबल का पाठ पढ़ाया।पूनम पंडित ने जब कहा कि आईएएस-आईपीएस से 24 घंटे मिलने का अधिकार है तो दरोगा ने कड़े शब्दों में कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही जैसे कहीं बम फट गया हो...! उन्होंने एफआईआर हाथ में लेकर उसको दर्ज करने की तिथि देखी और कानून का पाठ पढ़ाते हुए हिदायत दी कि 90 दिन के बाद ही आप पुलिस से सवाल कर सकती हैं।

पूनम पंडित ने कहा कि किसी महिला को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी की जाती है और पुलिस 90 दिन का पाठ पढ़ाती है। बेहद दुःख की बात है कि जिस कप्तान के निष्ठा व कर्मठता के कारनामे सुनकर वह यहां आईं, असल मे वह भी कागजी ज्ञान पर ही निर्भर हैं। पूनम ने कहा कि भले ही पूरी रात रुकना पड़े लेकिन, वह आज एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिलकर ही जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...