Friday, 9 July 2021

कागज के गोदाम में लगी आग लाखो का माल जल कर राख।


मेरठ 9 जुलाई (चमकता युग) मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित कागज के गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।जानकारी के मुताबिक, शील कुंज निवासी गुरप्रीत खुराना का टीपी नगर क्षेत्र में शेखो पेट्रोल पंप के पीछे वेस्ट पेपर का गोदाम है। गुरप्रीत के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे आसपास के व्यापारियों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो उन्हें घटना की जानकारी दी। जब तक गुरप्रीत मौके पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं।फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।पीड़ित व्यापारी के मुताबिक, आग लगने से लगभग सात लाख का नुकसान हुआ है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...