Friday, 9 July 2021

मंदिर के दानपात्र से हजारों की नकदी चोरी।


मेरठ 9 जुलाई (चमकता युग) गंगानगर एल ब्लाक स्थित श्रीशिव दुर्गा व हनुमान मंदिर में बदमाशों ने ताले तोड़कर दानपात्र उखाड दिया। दानपात्र से बदमाशों ने हजारों की नकदी चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी सतीश शर्मा मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। मंदिर के पुजारी सतीश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए दो दरवाजे हैं। जिसमें एक बड़ा व एक छोटा है। बदमाशों ने छोटे दरवाजे के ताले तोड़कर उसके कब्जे निकाल दिए। मंदिर में घटना के बाद कालोनीवासियो में आक्रोश है। गंगानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मेरठ में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहे है। हाइवे से लेकर आम गलियों में लोगों से दिनदहाड़े लूटपाट हो जा रही है।लूटपाट की घटनाओं से लोगों में दहशत का मौहोल बना हुआ है। वहीं लोगों का पुलिस के प्रति उदासीनता दिख रही है। जनपद के अलग- अलग थानों में कई ऐसे लूटपाट के मामले पहुंचे जो हैरान करने वाले हैं। जैसे पुलिस चौकी से कुछ दूर पर ही लूटपाट, भीड़भाड़ वाले जगहों पर लूट आदि। वहीं गंगानगर में भी बदमाशों के हौसले शुक्रवार को और बुलंद हो गए। बदमाशों ने हमला धावा बोलते हुए शिव मंदिर व हनुमान मंदिर में ताले तोड़कर चोरी की।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमे लगा दी गईं हैं। वहीं आसपास के लोगों से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है। बताया कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की होगी। नेमू पंडित, वरुण चौधरी, दिव्यांश राघव, चिंकू, अभिषेक पुनाई, सार्थक व गौरव आदि पहुंचे और पुलिस से घटना के राजफाश की मांग की। इंस्पेक्टर ॠषिपाल सिंह ने बताया कि घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया है। अभी तहरीर नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...