Thursday, 1 July 2021

श्रीनगर में हो रहे सिख हिंदुओं की बालिकाओं जबरन धर्मांतरण के विरुद्ध जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


मेरठ 01 जुलाई (चमकता युग) । श्रीनगर में सिख हिंदुओं की बालिकाओं के जबरन धर्मांतरण और उम्र में चार गुना बड़े विधार्मियो से निकाह करवाने के विरोध में सभी हिन्दू संघठनो के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने कमिश्नरी पार्क से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसमे धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाकर वहा हो रहे धर्मांतरण और लव जिहाद बंद कराया जाए।


प्रदर्शन कार्यक्रम में हस्तिनापुर जिला अध्यक्ष विहिप अमर रस्तौगी,जिला संयोजक बजरंगदल लाखन पोशवाल,प्रखंड अध्यक्ष विहिप हस्तिनापुर हरविंदर छाबड़ा,प्रखंड उपाध्यक्ष पारस सोनी,प्रखंड प्रचार प्रमुख निशु रस्तौगी एम,कुलदीप सिंह,गौरव,प्रखंड मंत्री मवाना देहात विशाल और कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...