Wednesday, 14 July 2021

बढ़ती आबादी के कारण मानव स्वास्थ्य खतरे में: डॉ इंदु सिंहवाल

जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में महिला अध्ययन केंद्र द्वारा कार्यक्रम किया गया आयोजित

बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आज भी अशिक्षा और अंधविश्वास है


मेरठ 14 जुलाई  (चमकता युग) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय महिला अध्ययन केंद्र द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ इंदु सिंह वाल ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण गरीबी भुखमरी और सेहत को भी प्रभावित करती है घनी आबादी के कारण मानव स्वास्थ्य खतरे में है दिन पर दिन बढ़ती जनसंख्या जनसंख्या के कारण वायु जनित रोग यानी हवा से होने वाली बीमारियां फैल रही है जैसे कोई डोर मानसूनी बीमारियां भी हवा से फैलती है। महिला अध्ययन केंद्र की प्रमुख प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने कहा कि भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण अशिक्षा वह अंधविश्वास है जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए परिवार नियोजन की आवश्यकता है इस दौरान महिलाओं को पोषण आहार भी वितरित किया गया वह परिवार नियोजन के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जयमाला ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण अनेक समस्याएं पैदा होती है इसलिए जनसंख्या को नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। वहीं दूसरी ओर महिला अध्ययन केंद्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय वह एनसीसी के तत्वधान में लल्ला पुर में ग्रामीण महिलाओं के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मनो सामाजिक विज्ञान कार्यकर्ता डॉ विनीता शर्मा ने कहा कि किशोरावस्था के दौरान शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो परिवार और समाज भी स्वस्थ रहेगा और उसका विकास भी हो पाएगा इस दौरान महिलाओं को किशोरावस्था में प्रजनन यौन स्वास्थ्य पोषण संबंधी एनीमिया आज भजन खानपान पौष्टिक भोजन आदि के बारे में जागरूक किया गया कार्यक्रम के दौरान डॉ सुषमा रामपाल ने बताया कि मानव विकास के दृष्टिकोण से महिला स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना बहुत अनिवार्य है महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक वह मुख्य आयोजक प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने कहा कि महिलाओं के बीच स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा होना बहुत आवश्यक है कुपोषण व स्वास्थ्य सुरक्षा के अभाव में महिलाओं का विकास अवरुद्ध हो जाता है इस दौरान डॉ अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...