महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा ने कहा कि पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में दिल्ली से सहारनपुर तक रेलवे लाईन का दोहरीकरण का कार्य सम्भव हो पाया है। इसी तरह ये कार्य में आप रूचि लेते हुए हर संभव प्रयास कर इस कार्य को सम्पन्न कराने में आप अपनी मुख्य भूमिका अदा करेंगे। इस मौके पर महानगर महामंत्री विजय गुप्ता, महानगर महामंत्री प्रदीप शर्मा, नवीन सिंघल, स. राजेन्द्र सिंह कोहली, सुनील शर्मा, राजेश सैनी, राजकुमार कालडा, सर्वष्टि गुप्ता, मामचंद पांचाल, रवि वैश्य, संदेश खुराना, कमल चुघ, सन्नी नागपाल, दीपक भार्गव, दीपक रहेजा, सुमेर सिंह शेखावत, सीमांत शर्मा, गौरव कक्कड़, जसवंत काम्बोज, संजीव विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Sunday, 4 July 2021
व्यापारियों ने मेट्रो परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग को लेकर पूर्व सांसद को सौपा ज्ञापन
सहारनपुर 4 जुलाई (चमकता युग) व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा मैट्रो परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग को लेकर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतृत्व में एक ज्ञापन पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा को सौंपा गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत व्यापार मण्डल के पदाधिकारी आज पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के दिल्ली रोड़ स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होने ज्ञापन सौंपते हुए कहा जिलाध्यक्ष नरेश धीमान ने कहा कि मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाया जाना अति आवश्यक है, जिससे सहारनपुर का व्यापार उन्नति की ओर बढ सकता है। मैट्रो रेल का कार्य मेरठ तक चल रहा है, मेरठ से सहारनपुर की दूरी मात्र 140 किलोमीटर है, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला है। यहां का अधिकांश व्यापार दिल्ली से होता है। ऐसे में यदि मैट्रो रेल सहारनपुर तक पहुंच जाये तो सहारनपुर का व्यापार उन्नति कर सकेगा और आम जनता को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment