Sunday, 4 July 2021

मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन के मेंबर्स ने डॉ.बी.सी के जन्म दिवस के रूप मे बनाया चिकित्सक दिवस।



मेरठ  4 जुलाई (चमकता युग)आई.एम.ए सम्मेलन सभागार में मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सक दिवस बनाया।इस कार्यक्रम में डॉ. एम.के बंसल प्रेसिडेंट आई.एम .ए यूपी स्टेट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.संदीप जैन ने सभी मेंबर्स का स्वागत किया एवं सचिव डॉ.अमित बिंदल ने बताया कि चिकित्सक दिवस डॉ.बी.सी राय के जन्मदिवस के रूप में एक महान चिकित्सक को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान डॉ.एम.के बंसल द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जिसमें डॉ.संजय अग्रवाल,डॉ. मनीषा गुप्ता,डॉ.संजय अरोड़ा, डॉ.संगीता गुप्ता,डॉ.योगेश्वर गुप्ता, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.शक्ति बंसल,डॉ.स्वाति बंसल, डॉ.शिखा सेठ, डॉ.विकास सेठ रहे। इसके अतिरिक्त  मेरठ साउथ मेडिकल एसोसिएशन के दस सदस्यों को कोरोनाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अप्रिशिएशन अवार्ड दिया गया। इन सभी चिकित्सकों ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया एवं रोगियों के इलाज के कुछ यादगार पालो को साझा किया। डॉ.एम.के बंसल ने सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों को समाज के लिए अपनी दायित्व के बारे में सभी चिकित्सकों को मार्गदर्शन किया एवं सभी को सही राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के संचालक डॉ.अमित बिंदल और डॉ.मनीषा बिंदल रहे। अतः डॉ.शिशिर जैन ने धन्यवाद करते हुए डॉ.बी.सी राय के जन्मदिन की प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...