Monday, 5 July 2021

जिला प्रशासन नीर फाउंडेशन तथा स्थानीय लोग के सहयोग से रजपुरा में किया काली नदी सफाई अभियान


मेरठ  5 जुलाई (चमकता युग) काली नदी सेवा कार्य के तहत जिला प्रशासन नीर फाउंडेशन तथा स्थानीय लोग के सहयोग से  प्रातः 9ः30 बजे  ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद ब्लाक रजपुरा में काली नदी सफाई अभियान किया जाएगाद्य इस अवसर पर जिलाधिकारी व फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमजन को काली नदी सफाई अभियान से जोड़ने का आह्वान किया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जी ने कहा की पानी का महत्व हीरे से भी ज्यादा है। अभी हाल ही में आई कोरोना में हमें शुद्ध हवा का महत्व पता चला, साफ पानी का महत्व उससे भी कहीं ज्यादा है।

इस मौके पर जिलाधिकारी मेरठ, फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सीडीओ शशांक चौधरी डीएफओ राजेश कुमार, रसूलपुर औरंगाबाद की प्रधान शबनम, नीर फाउंडेशन से रमन त्यागी तथा मेरा शहर मेरी पहल से कोषाध्यक्ष एस.के. शर्मा तथा विपुल सिंघल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...