कस्बे की मखदुमपुर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय पीतम पुत्र समय सिंह ने आपसी ग्रह कलह के चलते 315 बोर के तमंचे से अपने पेट में सटाकर गोली मार ली जिसमें वह गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान होकर घर पर ही गिर गया गोली सुनने की आवाज आसपास और परिजनों को जैसे ही लगी तो हड़कंप मच गया।
परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल युवक के कब्जे से 312 बोर का तमंचा बरामद करते हुए इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
आसपास के लोगों ने बताया कि आए दिन परिवार के लोगों में आपस में झगड़े होते रहते हैं जिस कारण उक्त युवक ने आज अपने ही तमंचे से आत्महत्या के इरादे से गोली मार ली।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने गृह कलेश के चलते अवैध 315 बोर के तमंचे से आत्महत्या के इरादे से स्वयं ही गोली मारी है 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया गया है। वह घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

No comments:
Post a Comment