Monday, 5 July 2021

हस्तिनापुर के गांव अलीपुर मोरना में जमीनी के विवाद में गोली लगने से युवक गंभीर


मेरठ/हस्तिनापुर  5 जुलाई (चमकता युग) हस्तिनापुर  के गांव अलीपुर मोरना में रविवार की शाम जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोली चल गई, जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति के दोस्त को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल को 108 एंबुलेंस से मवाना सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, अलीपुर मोरना गांव में रविवार शाम एक ही परिवार के चाचा-भतीजा में जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसमें काफी देर तक कहासुनी हुई। उसके बाद गोलियां चल गई, जिसमें अपने दोस्त के घर किसी काम से आया मोहित पुत्र महक सिंह निवासी सदरपुर थाना बहसूमा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीण सहम गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने घायल युवक को मवाना सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने युवक को गोली लगने की पुष्टि करते हुए गंभीर हालत होने पर मेरठ रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त युवक को गोली नहीं लगी, वह चाकू लगने से घायल हुआ है। युवक को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...