Monday, 5 July 2021

संतान नहीं होने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान


मेरठ  5 जुलाई (चमकता युग) मेरठ के कंकरखेड़ा के घसौली गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की आत्महत्या के पीछे माना जा रहा है कि उसकी शादी को तीन वर्ष हो चुके थे, मगर संतान नहीं थी, जिसका काफी समय से वैद्य और महिला डाक्‍टरों से भी उपचार चल रहा था। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचा दिया।

घसौली गांव निवासी राहुल पवुत्र विनोद की करीब तीन वर्ष दीप से शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को दीपा घर में अपने कमरे में थी। जबकि उसका पति व अन्य स्वजन बाहर गए थे। स्वजन जब घर पहुंचे तो कमरे में पंखे पर रस्सी के फंदे में दीपा का शव लटका हुआ था। स्वजन के होश उड़ गए। शोर शराबे के बीच पड़ोसी जमा हो गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर सीओ दौर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। शव उतवाया गया।

स्वजन ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार किया, मगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। सूचना के बाद मौके पर मृतका के इंचौली में बिसौला गांव मायके से भी स्वजन पहुंच गए। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि विवाहिता का शव फंदे पर लटका था, अभी तक की पूछताछ में संतान न होने की वजह से आत्महत्या बताई गई है, मृतका के पति का भी कहना है कि वह झाडफ़ूंस कर भी उपचार करा रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...