Monday, 5 July 2021

मेरठ कॉलेज द्वारा वन महोत्सव 2021 के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया

 


मेरठ  5 जुलाई (चमकता युग) मेरठ कॉलेज द्वारा वन महोत्सव 2021 के अंतर्गत महाविद्यालय के विभिन्न उद्यानों में पौधा रोपण किया गया । जिसमें महाविद्यालय की मुख्य नियंता डॉ अलका चौधरी, बागवानी समिति के संयोजक श्री संदीप सिवाच, सदस्य डॉo पंजाब सिंह मलिक, डा कपिल कुमार, डॉo अमित तोमर , डॉ मनोज सिवाच, विनय कुमार (बरसर) तथा छात्रों की उपस्थिति रही । 

उक्त कार्यक्रम  में पीपल , बरगद , नीम , चिनार, गूलर , जामुन , एरुकेरिया , अमलतास , आदि के 127 पौधों का  रोपण किया गया।  

महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता विनय कुमार  के अनुसार मेरठ कॉलेज मेरठ ने इस मानसून सत्र में 15 सौ से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। कॉलेज प्रांगण के विभिन्न उद्यानों में स्थान चयनित कर अर्बन फॉरेस्ट विकसित करने की भी योजना है।  दुर्लभ प्रजाति के विभिन्न पौधों के संरक्षण हेतु वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षक प्रयासरत हैं। नई शिक्षा नीति के तहत प्लांट कंजर्वेशन पर आधारित लघु शोध परियोजनाओं में छात्रों को अनुसंधान का भी मौका दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...