Monday, 5 July 2021

पिटाई से युवक की मौत आरोपी गिरफतार।

 


मेरठ/हसनपुर  5 जुलाई (चमकता युग) रुपयों के विवाद में पिटाई से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसरोली निवासी जगदीश ने 15 जून को अपने खेत पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ गांव पिपलौती कलां निवासी गयास पुत्र अरशद को बेचे थे। गयास ने 21 जून को पेड़ काट लिए।पेड़ काटने की खबर लगते ही जगदीश का बेटा रामकिशोर मौके पर पहुंचा। उसने गयास से पेड़ बेचने के रुपये देने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि गयास ने रामकिशोर की पिटाई कर दी। परिजनों ने उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां से मेरठ रेफर किया गया। मेरठ में कई दिन उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन घर ले आए। 26 जून को 36 वर्षीय रामकिशोर की मौत हो गई। रामकिशोर के भाई कृपाल की तहरीर पर गयास आदि के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि मुख्य आरोपी गयास को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...