Thursday, 1 July 2021

महावीरा अस्पताल के संचालक की हत्या के तार संपत्ति और अस्पताल से जोड़ के देख रही है पुलिस।


मेरठ 01 जुलाई (चमकता युग) । यशपाल सिंह के बेटों में मंगलवार रात संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था। इस पर यशपाल ने बेटों के नाम वसीयत करने से इन्कार कर दिया था। साथ ही अस्पताल को भी बंद करने की धमकी दी थी। पुलिस इस विवाद को भी हत्या से जोड़कर देख रही है। यशपाल का बड़ा बेटा सतेंद्र और छोटा बेटा अमित प्रापर्टी का काम करते हैं। नरेंद्र और धर्मेद्र अस्पताल का काम देखते हैं। इन्होंने आनंद और मोनू को अस्पताल किराए पर दिया हुआ है। पुलिस ने परिवार के लोगों की भी काल डिटेल निकालनी शुरू कर दी है। पुलिस मान रही है कि भाड़े के शूटरों से यशपाल की हत्या कराई गई है। छोटे बेटे अमित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सिसौला के मनजीत और जैनपुर के गौरव को गतवर्ष अस्पताल किराए पर दिया था।फरवरी में उनसे अस्पताल वापस ले लिया। मनजीत और गौरव उनसे रंजिश रखने लगे थे। रकम वसूली के लिए भी दबाव बना रहे थे। अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट को निकालने के लिए भी उन्होंने मोटी रकम वसूली थी। इससे शक है कि दोनों ने मिलकर यशपाल की हत्या की हो। हालांकि फिलहाल इस कहानी में पुलिस को ज्यादा दम नहीं लग रहा है।

सीसीटीवी कैमरे में हत्या का समय रात सवा बजे : अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में शूटर रात को करीब सवा बजे यशपाल के कैमरे में प्रवेश कर रहा है। नौ सेकेंड अंदर रहने के बाद हत्या कर लौट रहा है, जबकि बेटे नरेंद्र का कहना है कि ढाई-तीन बजे तक पिता को कमरे में जिंदा देखा था। चार बजे देखने गए तो खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस मान रही है कि कैमरे में समय आगे-पीछे हो सकता है। लेकिन अचानक ही नरेंद्र का अस्पताल में रात को रुकना और फिर दो बार पिता को कमरे में देखना भी संदेह पैदा कर रहा है। क्योंकि नरेंद्र ने अस्पताल पहले ही किराए पर दे रखा है। सीओ अमित राय का कहना है कि यशपाल की हत्या में पुलिस पारिवारिक विवाद और अस्पताल के किराए के विवाद पर काम कर रही है। हालांकि परिवार की तरफ से अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा- अस्पताल मालिक की हत्या के मामले में पुलिस की तीन टीमें लगा रखी हैं। पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं, जिनपर काम चल रहा है। जल्द ही पुलिस वारदात का पर्दाफाश कर हत्यारोपित को गिरफ्तार करेगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...