शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रदेश में व्यापारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। संस्था सदस्यों का मानना है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद अब व्यापार को गति दिए जाने की आवश्यकता है। शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते व्यापार अपनी गति नहीं पकड़ पा रहा है। इन दो दिनों की बंदी से प्रभावित होने वाले मुख्य व्यापार जैसे होटल, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट, मंडप, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्सेस, जिम्नेजियम, एवं मनोरंजन हेतु व्यापार सबसे ज्यादा प्रभावित हैं । अधिकांश जन समुदाय बाजार में खरीदारी एवं मनोरंजन के लिए अवकाश के दिन शनिवार व रविवार को घर से निकलता है। संस्था सदस्यों की प्रदेश सरकार से अपेक्षा है की वह जन समुदाय की भावनाओं को समझते हुए बाजारों को पूर्व की स्थिति में लायें ।
निवेदन किया गया कि जनहित में शनिवार व रविवार को कर्फ्यू मुक्त किया जाये, तथा साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति स्थापित किये जाने की आवश्यकता है एवं होटल, रिजॉर्ट ,रेस्टोरेंट्स, मंडप, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्सेस, जिम्नेजियम जैसे व्यवसायों पर से कोरोना महामारी के चलते प्रॉपर्टी टैक्स तथा बिजली के बिल में से फिक्स चार्ज 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए हटा लिया जाए। बिजली का बिल उतना ही हो जितनी बिजली की खपत इन व्यवसाइयों के द्वारा की जा रही हो।
इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, विनेश जैन, मंत्री विकास गोयल, सोनी मग्गू, अरविंद चैधरी, अनुज त्यागी, नमन अग्रवाल, राजीव सिंघल, अमित जैन, सचिन मोहन मुकेश मित्तल , रजत कुमार, अम्बुज रस्तोगी, शम्मी आनंद आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment