Saturday, 3 July 2021

बहन के प्रेमी की कनपटी पर मारी गोली।


मेरठ 3 जुलाई (चमकता युग) मेरठ जनपद में नौ घंटे बाद आनर किलिंग की दूसरी वारदात हो गई। बहन की पिटाई करने के बाद प्रेमी की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चला दी। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।सदर बाजार के भूसा मंडी निवासी सलीम का मछेरान निवासी मोहसिन की बहन से प्रेम संबंध चल रहा था। शुक्रवार की रात सलीम अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद उसके घर चला गया था। मोहसिन ने दोनों को एक साथ देख लिया।तभी अपनी बहन की पिटाई शुरू कर दी। उसी बीच सलीम उनके घर से कूद कर भागा। उसने अपने दोस्त आसिफ को फोन कर बुलाया। आसिफ के साथ सलीम अपने घर लौट रहा था।तभी उसके पीछे-पीछे ही मोहसिन भी तमंचा उठाकर सलीम के घर पहुंच गया। मोहसिन ने आसिफ के सामने सलीम की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चला दी। गोली लगने से सलीम खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच आफिस मौके से भाग गया। घटना के एक घंटे बाद रात करीब चार बजे परिवार के लोगों को मामले की जानकारी लगी। उसके बाद आसिफ ने पूरी घटना की जानकारी परिवार के लोगों और पुलिस को दी।पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मोहिसन के भाई और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है। युवती के भाई ने दोनों को एक साथ देख लिया था। पहले युवती की पिटाई की उसके बाद प्रेमी की हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...