मेरठ 3 जुलाई (चमकता युग) मेरठ के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में पलायन करने की चेतावनी और युवक का तमंचे के साथ फोटो वायरल के मामले में नया मोड़ आ गया है। शनिवार को हिंदू संगठन के लोगों ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर जबरन हाथ में तमंचा देकर युवक का फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए। पुलिस वायरल फोटो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।मुरलीपुर गांव के एक परिवार ने छेड़छाड़ के विरोध में गांव से पलायन करने की चेतावनी दी थी। परिवार के लोगों का आरोप था कि उन पर जबरन मकान बेचने और धर्मांतरण करने का दबाव बनाया जा रहा था।उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की।
शुक्रवार को इसी परिवार के युवक का तमंचे के साथ फोटो वायरल हुआ था। फोटो के साथ कुछ ऑडियो भी अपलोड की गई हैं। इसमें तमंचा रखने वाला युवक फोन पर दूसरे युवक को धमकी दे रहा है। उसकी ओर से कहा गया है कि वह फोटो पुलिस को दे दे। अगर उसने फोटो पुलिस को दिए तो वह उसे मार देगा, उसकी लाश भी नहीं मिलेगी। पांच ऑडियो के साथ यह फोटो वायरल हो रही है। इसमें धमकी के साथ गाली-गलौज भी है। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment