मेरठ 3 जुलाई (चमकता युग) टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के उपलक्ष में कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में मुख्य अतिथि मेरठ कमिश्नर श्री सुरेंद्र सिंह जी के साथ ही मेरठ की खेल जगत से जुड़ी कुछ प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती जिला मेरठ के अध्यक्ष श्री अश्वनी गुप्ता जी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। खिलाड़ियों और उनके कोच एवं उनके माता पिता को सम्मानित किया गया । ज्ञात हो की सेल्फी प्रोग्राम के अंतर्गत जो भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है । उसमें उत्तर प्रदेश से कुल 13 प्रतिभागियों को टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। गर्व की बात यह है कि अकेले मेरठ से पांच खिलाड़ी चयनित हुए हैं। अपने मेरठ जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है।


No comments:
Post a Comment