Saturday, 3 July 2021

वन महोत्सव के तीसरे दिन हजारो की संख्या में पौधे दिए गए


मेरठ 3 जुलाई (चमकता युग) वन महोत्सव के तीसरे दिन संजय वन में मेरा शहर मेरी पहल के सदस्यों ने जाकर श्रमदान किया । संजय वन में विभिन्न एनजीओ सरकारी विभाग को पौधारोपण के लिए हजारो की संख्या में पौधे दिए गए। 


मेरा शहर मेरी पहल द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया तथा वहां के स्थानीय पौधा प्रहरी नियुक्त कर उनकी देखभाल के लिए जिम्मा सौंपा गया। नेहरू रोड पर उषा गर्ग द्वारा नाले पर पौधारोपण  कर पौधा प्रहरी नियुक्त किया, जगन्नाथपुरी में समीर शर्मा, मोहनपुरी में मनोज गुप्ता तथा डॉ एसके गुप्ता , साकेत में डॉक्टर राजीव गर्ग तथा अन्य स्थानों पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मेरा शहर मेरी पहल के कोषाध्यक्ष एस के शर्मा , कोऑर्डिनेटर अंकुश चैधरी, विपुल सिंघल, ऋचा सिंह, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...